भीलवाड़ा/ राजस्थान में पिछले साल और समाप्त होने वाले इस साल के दौरान महिला अत्याचारों की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी रही रेप के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर आया है और भीलवाड़ा से वस्त्र नगरी के नाम से भी जाना जाता है प्रदेश में रेप ( Rape ) के मामले में नंबर वन पर आया है ।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो एनसीआरबी की साल 2022 की एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजस्थान में दुष्कर्म के 5,399 मामले सामने आए हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं । इस हिसाब से राजस्थान बलात्कार के मामलों में देश में टॉप पर है ।
जबकि साल 2022 में दुष्कर्म के सबसे ज्यादा 301 मामले भीलवाड़ा जिले में सामने आए हैं। इन आकंडो के अनुसार भीलवाड़ा दुष्कर्म के मामलों को लेकर प्रदेश में नबंर वन पर है ।
भरतपुर दूसरे और उदयपुर तीसरे नबंर पर
एनसीआरबी की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि 2022 में प्रदेश में दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले भीलवाड़ा में सामने आए, जबकि भरतपुर इस लिहाज से 288 केसों के साथ दूसरे नबंर पर है तथा उदयपुर में दुष्कर्म के 283, अलवर में 253 और अजमेर में 206 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
महिला उत्पीड़न के मामलों में भी बढोत्तरी
यह रिपोर्ट बताती है कि दुष्कर्म के साथ ही महिला उत्पीड़न के मुकदमों का ग्राफ भी प्रदेश में तेजी से बढ़ा है। जहां साल 2020 में महिला उत्पीड़न के 34,535 मुकदमे दर्ज हुए थे. वहीं, 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 40,738 तक पहुंच गया और यह ग्राफ साल 2022 में भी तेजी से बढ़ा और उस साल महिला उत्पीड़न के 45,058 मुकदमे प्रदेशभर के थानों में दर्ज हुए।
राजस्थान दुष्कर्म में लगातार चार साल से नबंर वनपर
दुष्कर्म के मामलों को लेकर राजस्थान लगातार चौथे साल टॉप पर रहा है ।साल 2019 में राजस्थान में बलात्कार के 5,997 मुकदमे दर्ज हुए थे. जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा कुछ कम हुआ उस साल 5,310 मुकदमे ऐसी घटनाओं के दर्ज हुए ।
जबकि 2021 में फिर ऐसे मुकदमों का ग्राफ बढ़ा और 6,337 मुकदमे दर्ज हुए। हालांकि, 2021 की तुलना में 2022 में केस कम हुए और 5,399 मुकदमे दर्ज हुए. लेकिन इन चारों साल देश में राजस्थान टॉप पर रहा।