भीलवाड़ा में प्रदेश के सबसे बड़ा 356 फीट लंबे तिरंगे संग निकली यात्रा, वंदेमातरम से गूंजा शहर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मनाई जा रही है इसी के तहत आज भीलवाड़ा शहर मे संतो की अगुवाई मे प्रदेश ही नही देश के सबसे बडा तिरंगा झंडा 356 फीट लंबे तिरंगे झंडे के संग तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा मे बोले जा रहे वंदेमातरम के नारो से शहर गूंज उठा और पूरा वातावरण देश-भक्ति मय हो गया । 

 

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी हंसरामजी के नेतृत्व व समाज की विभिन्न संस्थाओं व सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की पहल से तिरंगा यात्रा की आश्रम से रवाना हुई । यात्रा रवाना से पहले सवेरे से ही हरिशेवाधाम मे संतो सहित विभिन्न संगठनो और देश भक्तो का एकत्र होना शुरू हो गया था और उनमे उत्साह देखते ही बन रहा था । 

महामंडलेश्वर स्वामी हंसरामजी ने बताया की संतों के नेतृत्व में 108 मीटर (356 फीट) लम्बे तिरंगे को लेकर यह यात्रा हरिशेवा उदासीन आश्रम से रवाना हुई और हरिशेवा सर्कल, राम स्नेही चिकित्सालय होते हुए गोपाल मंदिर, सांगानेरी गेट, द्वारिकाधीश मंदिर, कसारा बाजार,सत्यनारायण मंदिर, बड़ा मंदिर, गूलमंडी, बावड़ी के बालाजी, नेताजी सुभाष मार्केट से गोल प्याऊ चौराहा, अम्बेडकर सर्कल, झूलेलाल चौक, प्रताप टाकीज वीर सावरकर चौक से होते हुए पुनः हरिशेवा आश्रम पहुँची ।

तिरंगा यात्रा मे आगे बैण्ड बाजो चल रहे थे जिनमे देश भक्ति गीतो की धुन और गीत बज रहे थे तथा यात्रा मे शामिल महिला पुरूषो द्वारा लगाए जा रहे वंदेमातरम के नारो से मानो पूरा शहर गूंजयमान हो रहा था ।

इस तिरंगा यात्रा मे 356 फीट लंबे तिरंगे झंडे के अलावा 575 छोटे ध्वज 30” गुणा 20” व 75 बड़े ध्वज 72” गुणा 42.5” के भी झंडे महिलाओं और पुरूषो के हाथो मे लहरा रहे थे । यात्रा के समापन पर प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम