भीलवाड़ा शहर में शास्त्री नगर मे चिकित्सका विभाग ने घर-घर कराई सफाई,कल भी होगा ड्राई-डे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news। कोरोनावायरस संक्रमण टीटू की संभावित लहर तथा मलेरिया और मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने शहरी क्षेत्र में घर घर जाकर सफाई करने और आमजन से सफाई करवाने और फॉकिंग का कार्य शुरू किया है।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसमी बीमारियों एवं मलेरिया को लेकर आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में मोहल्लों में गलियों में घर घर जाकर सफाई का कार्य शुरू किया गया है चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष सूखा दिवस ड्राई डे नाम दिया गया है ड्राई डे से तात्पर्य यह है कि विभाग के कार्मिक आमजन के साथ मिलकर गली मोहल्लों में घर घर जाकर विभाग के कार्मिक स्वयं आमजन के सहयोग से साफ सफाई कराई जाती है ताकि मच्छर और उनका लावा न पनपे ।

डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.धनश्याम चावला ने बताया की आज शहरी क्षेत्र में चिन्हित / हाई रिस्क एरिया शास्त्री नगर, मोहम्मदी कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी, हुसैन कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भोपालपुरा एवं सेक्टर- B, C शास्त्री नगर में आशा / ANM/ नर्सिंग स्टूडेंट की कुल 28 टीम तेयार कर एंटी मलेरिया / एंटी लार्वल / एंटी एडल्ट एक्टिविटी करवाई गयी । जिसमे कुल 3197 घरों का सर्वे कर कूलर-1429, टंकी-1473, परिन्डे-425, गमले – 2224, टायर / फ्रिज ट्रे / अन्य – 231 एवं कंटेनर -5860 की जाँच कर निस्तारण किया गया एवं MLO, काला तेल भी डलवाया गया । सांय काल में 5 स्थानों (10 – 12 गलिया ) पर फोगिंग करवाई गयी । डिॅ. चावला ने बताया की यही गतिविधिया कल भी करवाई जाएगी एवं साथ ही पूरे जिले में ड्राई डे (सुखा दिवस) मनाया जायेगा जिसमे एंटी लार्वल एक्टिविटी करवाई जाएगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम