शिक्षा विभाग- भीलवाड़ा में सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने छात्र की पिटाई कर तोडा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान के स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही सरकारी हो या निजी स्कूल उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों की शिक्षकों द्वारा पिटाई की घटनाएं एक के बाद एक लगातार बढ़ रही है अभी जालौर उदयपुर और बांसवाड़ा में छात्र की पिटाई का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्र की पिटाई से उसका हाथ तक टूट गया पीड़ित छात्र के परिजनों द्वारा इस संबंध में शहर के भीमगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

बताया जाता है कि शहर के भीमगंज में थाने के सामने ही स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीपीएस नंबर वन में कक्षा 6 में अध्ययनरत युवराज सोनी से प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दर्शना ने कविता पूछी इस पर छात्र युवराज ने अस्वस्थता के कारण कविता नहीं सुना पाया ।

इस पर प्रधानाध्यापिका ने प्रार्थना सभा में ही छात्र के बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की इसके बाद कल 26 अगस्त को कक्षा अध्यापिका ने युवराज को जुकाम होने से नाक का पानी बहने पर छात्र साफ करने बाहर चला गया।

इस पर अध्यापिका ने छात्र युवराज को लकड़ी के डंडे से हाथ पर मारपीट की छात्र ने हाथ में दर्द होने पर घर आकर अपनी दादी आशा सोनी को बताया इस पर आशा सोनी ने उसका शहर के निजी अस्पताल में एक्सरे कराया जहां पता चला कि उसके हाथ में फैक्चर है इसके बाद आशा देवी सोनी ने इस मामले में शहर के भीमगंज थाने में प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।

इनकी जुबानी

इस संबंध में भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें पीड़ित छात्र के परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिली है और सोमवार को है इस संबंध में पीड़ित छात्र तथा विद्यालय की शिक्षिका प्रधानाध्यापिका से पूछताछ करेंगे।

इनकी जुबानी

कल शाम को ही मैंने इस संबंध में जानकारी मिलने पर पीईईओ प्रिंसिपल डॉ श्याम लाल खटीक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी सोमवार को इस मामले को लेकर जांच कमेटी बिठाकर जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

बंशी लाल कीर
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से मिले दिशा निर्देश के आधार पर मैंने कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 के सभी विद्यार्थियों और इंटरशिप कर रही छात्राओं तथा प्रधानाध्यापिका कक्षा अध्यापिका के बयान लिए सभी ने इस तरह की घटना नहीं होने की बात कही है मैंने अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी है
डॉ श्याम लाल खटीक
प्रिंसिपल (PEEO) राजेंद्र मार्ग सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम