राजस्थान के सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल हो तो ऐसा 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / सरकारी स्कूलों में स्कूल के विकास उत्थान और विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सकारात्मक और नवाचार की सोच विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा आमतौर पर नहीं की जाती कुछ ही ऐसे संस्था प्रधान होते हैं जो नवाचार और सकारात्मक सोच रखकर विकास और उत्थान की सोचते हैं ऐसे ही सकारात्मक और नवाचार की सोच रखते हुए वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की सबसे पुरानी स्कूल के प्रिंसिपल ने यह कारनामा कर दिखाया है ।

 राउमावि राजेन्द्र मार्ग के प्रधानाचार्य डॉ. श्यामलाल खटीक ने नवाचार करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विद्यालय स्तर पर गये कपड़े के बैग बनवाएं और आज उन बैग का प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला द्वारा शिक्षा मंत्री डॉक्टर कला के आवास पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ श्याम लाल शर्मा की मौजूदगी में विमोचन किया गया।

शिक्षामंत्री डाॅ. कल्ला ने विद्यालय द्वारा किये गये इस नवाचार की प्रंशसा करते हुए राजेन्द्र मार्ग स्कूल के शैक्षिक, सह-शैक्षिक एवं भौतिक विकास हेतु प्रधानाचार्य डॉ श्यामलाल खटीक को शुभकामनाएं दी।

राउमावि राजेन्द्र मार्ग प्रदेश का प्रथम राजकीय विद्यालय हैं, जिसने सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए कपड़े के बैग बनवाये है, जिसे पर्यावरणविद् श्री बाबू लाल जाजू ने पर्यावरण हित में बहुत ही अच्छा व अनुकरणीय कार्य बताया हैं। राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में प्रतिवर्ष नये-नये नवाचार देखने को मिलते हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय स्तर पर 4000 कपड़े के बैग बनवाये गये हैं, जिन पर विद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों का उल्लेख किया गया हैं, विद्यालय द्वारा यह बैग सभी विद्यार्थियों को सम्बन्धित कक्षा की निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें रखकर वितरित किये जा रहे हैं। यह बैग विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा अन्य कार्यों के लिये भी उपयोग में लिया जा सकेंगा, जो सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बाद बहुत उपयोगी रहेंगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम