भीलवाड़ा कलेक्टर हो तो मोदी और एस पी सिद्धू जैसे, देश-भक्ति के जज्बे को सेल्यूट, देखें वीडियो

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ आजादी की 75 वर्षगांठ को लेकर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर जगह देशभक्ति का माहौल नजर आ रहा है और इस अभियान को लेकर हर वर्ग तथा बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक में उत्साह का माहौल है इसी कड़ी में भीलवाड़ा में युवा जिला कलेक्टर आशीष मोदी और युवा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू मैं भी इस देश भक्ति कि अभियान को लेकर जज्बा नजर आया और जिले के दोनो ही सुपर हाकम के नेतृत्व में उनकी टीमों ने भी जोश दिखाया और आज शहर में तिरंगा वाहन रैली निकाली गई।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के नेतृत्व मे जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस भीलवाड़ा द्वारा एक तिरंगा झण्डा वाहन रैली सिटी कन्ट्रोल रूम रेल्वे स्टेशन चौराहे से प्रारंभ होकर गोल प्याउ चौराहा, सूचना केन्द्र, भोपाल क्लब, थाना भीमगंज, टीबी अस्पताल माणिक्यनगर चौराहा श्री गेस्ट हाउस रोडवेज बस स्टैण्ड, लब गार्डन, मजदूर चौराहा, गायत्री आश्रम, अजमेर चौराहा, जेल चौराहा, कलेक्ट्रेट, सेशन कोर्ट चौराहा हो रेल्वे स्टेशन होती हुई। पुनः सिटी कन्ट्रोल रूम पहुंची । रैली मे पुलिस बैण्ड की धुन वातावरण को देशभक्ति मय कर दिया था ।

इस तिरंगा वाहन रैली की सबसे बडी विशेषता यह थी की जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू स्वंय इस रैली में अपने अधीनस्थ के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर हाथ मै तिरंगा लिए हुए थे । पूरी रैली के दौरान जगह -जगह मार्ग मे फूल बरसा कर स्वागत किया गया । रैली मे भारत माता की जय वंदेमातरम कू नारे गूंज रहे थे । रैली जब पुनः पुलिस सिटी कन्ट्रोल रूम पहुंची जहां पर पुलिस बैण्ड के संग राष्ट्र गान हुआ । तिरंगा झण्डा वाहन रैली में पुलिस बैण्ड, घुडसवार करीबन 60-70 दुपहिया / चौपहिया वाहन मय 250-300 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य भी शामिल थे ।

युवाओं को संदेश देना उद्देश्य– कलेक्टर मोदी व एस पी सिद्धू

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मीडिया को बातचीत में बताया कि आजादी के अमृत मासों अभियान के तहत आज निकाले जाने वाली पुलिस और प्रशासन की वाहन रैली का उद्देश्य युवाओं को देश की आजादी और देश के प्रति और आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताना तथा देश की आजादी जीत हो तथा सेनानियों ने अपना योगदान दिया उनको इस माध्यम से याद करना और इस महोत्सव में आमजन का जुडाव हो ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम