जहाजपुर मे लगे नालसा मेगा विधिक चेतना शिविर में सैकड़ों जनें हुए लाभान्वित, एक मुठ्ठी आंसमा पर हक हमारा भी है

Azad Mohammed nab
6 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयाेग से नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर गुरूवार सुबह नगर पालिका परिसर नेहरू पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा) एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शिरकत की।

एक मुठ्ठी आंसमा पर हक़ हमारा भी है गीत एवं सरस्वती मां के दीप प्रज्वलित के साथ नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा) एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने की।

विधिक चेतना सेवा शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि किसी व्यक्ति या कैदी के पास वकील करने के लिए पैसा नहीं हो इसके लिए विधिक
प्राधिकरण निःशुल्क प्रदान करता है। प्राधिकरण लोक अदालतों के माध्यम से लोगों को जल्द ही न्याय प्रदान करता है। प्राधिकरण के माध्यम से तालुका, जिला न्यायालय, हाईकोर्ट तक लोगों को न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क वकील उपलब्ध करता है।

विधिक चेतना सेवा शिविर को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि क्षेत्र में स्टॉम्प पर बेची गई बेटियों के बेचने के पुराने मामले मे पुरे जिले व समाज का नाम ख़राब हुआ है। हर नागरिकों की डियूटी बनती है कि अपने आसपास चल रही कुरितियों के खिलाफ आवाज बुलंद करें। ओर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ले ओर उनका लाभ ले। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे समाज में चल रही कुरितियों को खत्म करते हुए सरकार का सहयोग करें।

कांग्रेस कार्यकर्त्ता के भरोसे सत्ता में आती है और फिर मंत्री, विधायकों के भरोसे हार जाती है- नवीन यादव 

इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा) एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी, नालसा मॉड्यूल के सचिव राजपाल सिंह शेखावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमर चंद काटियां का साफा वह माला पहनाकर कर स्वागत किया गया।

मंच को नालसा मॉड्यूल के सचिव राजपाल सिंह शेखावत ने भी संबोधित करते हुए कानून की जानकारी दी। ओर कहा कि आमजन न्याय से वंचित ना हो इसके लिए निःशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए तालुका, जिला एवं राज्य स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य करती है।

इस कार्यक्रम में वर्तमान समय कई जगहों पर हुई महिला अत्याचार एवं बलात्कार पर स्कूली बालिकाओं ने एक नाटकीय रूप प्रदर्शित किया। एवं क्षेत्र में स्टॉम्प पर बेची गई बेटीयों को बेचने उठे मामले का नाटक मंचन किया गया जिसको देखकर सभी दर्शकों का दिल दहल गया‌।

मंच को उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में देते कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नागरिकों को स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं अस्पतालों मे निःशुल्क है। अभी हाल ही में क्षेत्र के बारह सौ परिवारों को खाद्यय सुरक्षा योजना में ओर नए परिवारों को जोड़ा गया हैं। बिजली कटौती से परेशान किसानों के लिए सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से सौलर पैनल पर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। इसमें किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। उड़ान योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन निशुल्क दिए जा रहे है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील जांगिड़ ने भी आए हुए मंच को संबोधित करते हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान ब्लड डोनेट का आयोजन किया गया जिसमें रक्तवीरों ने 08 यूनिट रक्तदान किया। एवं नगरपालिका द्वारा 70 पट्टे एवं 72 स्टेट वेंडर को लाभ दिया गया एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रोगेस रिपोर्ट प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 लाभार्थियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड वितरित किए गए, कॉविड मृत्यु सहायता राशि के 1 लाभान्वित और चिरंजीवी दुर्घटना बीमा राशि के 1 लाभान्वित को प्रमाण पत्र दिए गए, साथ ही 2 विकलांग प्रमाण पत्र बनवाए गए।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील जांगिड़, न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, जिला चिकित्सा अधिकारी मुस्ताक अहमद, उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, विकास अधिकारी संजय मोदी, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ जीपी गोयल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमर चंद काटियां, सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा, कृषि अधिकारी भगवत सिंह, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नीलू जैन, श्रम विभाग के करण सिंह यादव, एडवोकेट्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं आमजन मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365