भीलवाड़ा शहर में 2 साल बाद 5 अक्टूबर को निकलेगा विशाल पथ संचलन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर द्वारा विजयदशमी पर्व पर 5 अक्टूबर बुधवार को भीलवाड़ा शहर में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। यह संचलन प्रातः 10:05 पर चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः चित्रकूट धाम पर प्रातः 11:08 पर पूर्ण होगा ।

यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा महानगर के संघचालक कैलाश खोईवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व अर्थात दशहरे पर 5 अक्टूबर को नगर का संचलन निकलने जा रहा है । यह संचलन चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर संकट मोचन हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अंबेडकर चौराहा, सरकारी दरवाजा चौराहा, गोल प्याऊ, पेच के बालाजी, सूचना केंद्र, भोपाल क्लब, भीमगंज थाना, हिंदू महासभा कार्यालय, बड़ा मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, आदिनाथ जैन मंदिर ,शहीद चौक, सांगानेरी गेट, माली समाज का नोहरा,

माणिक्य नगर चौराहा, महात्मा गांधी उद्यान, सिंघल हॉस्पिटल, सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, मुख्य डाकघर होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पर पूर्ण होगा। संचलन में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को संघ की पूर्ण गणवेश में रहने की अनिवार्यता रहेगी। इस संचलन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। उक्त तैयारियों के क्रम में दिनांक 24 और 25 सितंबर को महानगर के सभी नगरों में पथ संचलन निकालकर अभ्यास किया गया।

कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद होने वाले इस पथ संचलन को लेकर शहरवासियों में बहुत उत्सुकता है। विभिन्न समाजजनों के बंधुओं ने अपने अपने स्तर पर इसके स्वागत की व्यवस्था प्रारंभ कर दी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम