भीलवाड़ा में कितने पशु, वन्य जीव गणना सम्पन्न

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा वनमण्डल की वर्ष 2022 की वन्य जीव गणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से 17 मई को प्रातः 8 बजे तक सम्पन्न की गई। वन्य जीव गणना में वनकर्मियों के अतिरिक्त वन सुरक्षा समितियों एवं वन्य जीव प्रेमियों द्वारा भी भाग लिया गया।

गणना के दौरान विभिन्न प्रजातियों के मांसाहारी एवं शाकाहारी जीवों के साथ ही राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं जलीय पक्षियों की भी गणना की गई।

उपवन संरक्षक डीपी जागावत ने बताया कि गणना के दौरान 55 वाटर हॉल से प्राप्त सूचना अनुसार 1 पैंथर, 782 सियार, 27 जरख, 38 जंगली बिल्ली, 5 बिल्ली, 65 लोमड़ी, 3 भालू, 5 बिज्जू छोटा, 33 कब्र बिज्जू, 11 काले हिरण, 1974 नीलगाय (रोजड़ा), 213 चिंकारा, 683 जंगली सूअर, 64 सेही, 61 लंगूर, 9 सारस, 16 गिद्ध एवं 1076 मोर, इस प्रकार कुल 5064 वन्य प्राणी / पक्षी वॉटर हॉल पर दिखाई दिये जबकि वर्ष 2020 की वन्यजीव गणना में वॉटर हॉल पर 4858 वन्य प्राणी / पक्षी देखे गये थे।

इसके अतिरिक्त गत 15 दिनों में फिल्ड स्टाफ की जानकारी अनुसार जिले में कुल 29 पैंथर की उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें सर्वाधिक 13 पैंथर करेड़ा क्षेत्र से है। जिले में पहली बार गणना के दौरान वॉटर हॉल पर पैंथर की उपस्थिति भोजा जी वॉटर हॉल पर दर्ज की