हनीट्रैप मामला – दीपाली और अक्षत ऐसे फंसाते थे लड़कियों को अपने चंगुल में

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/जोधपुर/ राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप (Honeytrap) में फसा नहीं के मास्टरमाइंड भीलवाड़ा का साथी अक्षत और ब्यूटीशियन और मॉडल दीपाली लड़कियों को मॉडलिंग के नाम पर एक और इसके बाद हनी ट्रैप सहित गलत काम में कैसे फंसाते थे इसका खुलासा दीपाली और अक्षत ने पुलिस को पूछताछ में किया जो चौंकाने वाला है।

आरोपी अक्षत मॉडलिंग के नाम पर लड़कियों को बुलाता। उदयपुर में अक्षत एक प्रोडक्शन हाउस चलाता है। लड़कियों से ऑनलाइन पोर्टफोलियो मंगवाता और उन्हें काम देने के बहाने उदयपुर बुलाता था।

अक्षत ने जयपुर, जोधपुर व गुजरात से भी मॉडल लड़कियों को शूट के लिए बुलाया। लड़कियों का मेकअप ब्यूटीशियन दीपाली करती। इन लड़कियों को साड़ी वैडिंग कलेक्शन आदि के शूट का ऑफर देता। अलग-अलग कपड़े पहन कर लड़कियां मॉडलिंग करती।

जहां लड़कियां कपड़े बदलती, वहां उसने कैमरे लगा रखे थे। इन कैमरों में कपड़े बदलती लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड हो जाते। अक्षत के मोबाइल में ऐसे कई वीडियो मिले हैँ।

बाहर से लड़कियों को बुलाने पर वह जहां रुकवाता, वहां बाथरुम में कैमरा लगा देता था। इन वीडियो से उन्हें ब्लैकमेल कर गलत काम के लिए दबाव बनाता। ऐसा ही उसने जोधपुर की फैशन मॉडल के साथ भी किया।

 

जोधपुर की उपाध्याय माॅडल जब पहली बार नवम्बर में शूट करने के लिए उदयपुर गई थी तभी उसके आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लिए थे। साथ ही उसने जितनी बार शूट के लिए कपड़े बदले, उतनी बार के वीडियो अक्षत व दीपाली के मोबाइल में थे।

बताया जाता है कि इन अश्लील वीडियो के माध्यम से ही मॉडल को दबाव बनाकर हाईप्रोफाइल लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए बेचता था हनी ट्रैप का मास्टरमाइंड अक्षत अपने भाई को जेल से छुड़ाना चाहता था और इस काम के लिए में मंत्री की मदद लेने के लिए उन्हें हनी ट्रैप में फंसा कर मंत्री रामलाल जाट पर दबाव बना अपने भाई को जेल से छुड़ाने की उसकी योजना थी।

इसके लिए दीपाली और झील नामक युवतियों को मंत्री रामलाल जाट से मिलने के लिए भेजा था इसके लिए करीब 5 दिन तक अक्षत ने मंत्री रामलाल जाट के कार्यक्रम शेड्यूल को निरंतर निगरानी की।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम