हम लकींरे खिंचते है बाकी सब पीटते, कारोई के ज्योतिष पंडित उपाध्याय की भविष्यवाणी फिर सच साबित

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara।देश के पांच विधानसभाओं में हुए आम चुनाव राजस्थान में हुए 3 विधानसभा सीटों के चुनाव को लेकर जिले में स्थित ज्योतिष नगरी के नाम से प्रसिद्ध कारोई के ज्योतिष पंडित गोपाल उपाध्याय उत्तर नानूराम उपाध्याय द्वारा 17 मार्च को की गई भविष्यवाणी एक बार फिर एकदम सटीक और सत्य साबित हुई ।

कारोई के ज्योतिष पंडित गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय ने विगत 17 मार्च को भविष्यवाणी की थी कि आसाम और पुडुचेरी में भा ज पा एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और तमिलनाडु में स्टर्लिन और कांग्रेस की बल्ले-बल्ले होगी और स्टेलिन

5 राज्यों में चुनाव, किस दल की बनेगी सरकार ज्योतिष उपाध्याय की भविष्यवाणी

सरकार बनाएगी तथा केरल में लेफ्ट एलडीएफ सत्ता में वापसी करेगा और राजस्थान के तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस फायदे में रहेंगे और वही हुआ इस प्रकार 6 राज्यों के चुनाव की एक साथ भविष्यवाणी करना अपने आप में एक चुनौती से कम नहीं था और यह चुनौती सच साबित हुई ।। यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ज्योतिष पंडित गोपाल उपाध्याय एक बार फिर भविष्यवाणी के चाणक्य साबित हुए ।

पश्चिम बंगाल

पंडित गोपाल उपाध्याय ने पश्चिम बंगाल मे 121 से 158 सीटों के साथ टीएमसी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनना बताया जो इससे भी ज्यादा सीटों से जीत कर टीएमसी सरकार बनाएगी लेकिन उपाध्याय ने बंगाल में ममता दीदी को भाजपा से संघर्ष करना पड़ेगा जो नन्दीग्राम में देखने को मिला भाजपा के सुभेन्दु अधिकारी से अंतिम समय तक संघर्ष करते हुए हार का सामना करना पड़ा उस हार को अभी भी दीदी मानने को तैयार नहीं व कोर्ट में जाने को तैयार व यहा उपाध्याय ने भाजपा को सरपट बढ़त बताई जो भाजपा विगत चुनावों में 3 सीटें थी वो आज 78 सीटे जीतकर सच्च साबित हुआ ।

असम

आसाम में उपाध्याय ने भाजपा व एनडीए की स्पष्ट बहुमत की सरकार बताई थी जो एनडीए की 78 सीटों के साथ जीत बताई थी जो आज इससे भी ज्यादा सीटों के साथ एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है इस प्रकार यहाँ भी सच्च साबित हुई ।

पुंडुचेरी

पुंडुचेरी में भी ज्योतिष उपाध्याय ने एनडीए की सरकार बनना बताया जो सच्च साबित हुआ

तमिलनाडु

तमिलनाडु में ज्योतिष उपाध्याय ने डीएमके के स्टालिन व काँगेस गठबंधन की सरकार बनना बताया व यहां जो 150 सीटों से जितना बताया था जो इससे भी ज्यादा 154 सीटें जीतकर स्टालिन की हुई बल्ले बल्ले व डीएमके की सरकार बन रही बै

केरल

केरल में उपाध्याय ने बताया था कि लेफ्ट की वापसी होगी और हुआ भी यही की एलडीएफ सत्ता में वापसी करके दूसरी बार सत्ता में गया ।

राजस्थान उपचुनाव

राजस्थान के उप चुनावों में 3 सीटों के चुनाव थे तो तो पण्डित गोपाल उपाध्याय ने बताया कि यहाँ कांग्रेस भाजपा से ज्यादा फायदे में रहेगी आखिर हुआ वही की काँग्रेस 2 सीटें जीतकर फायदे में रही व भाजपा को 1 सीट जीतकर ही संतोष करना पड़ा ।

इस प्रकार पण्डित गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी एक दम सटीक साबित हुई इससे पहले भी अनेकों भविष्यवाणियां सच्च साबित हो चुकी जिसमे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव व अनेक प्राकृतिक भविष्यवाणियां सच्च साबित हुई है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम