हिन्दुस्तान जिंक मे फैला कोरोना 11 और  पाॅजिटिव निकले, अब तक 46 पाॅजिटिव , भीलवाड़ा मे आकंडा 596 पहुंचा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara news । जिले के गुलाबपुरा उपखंड मे स्थित देश की सबसे बडी सीसी जस्ता उत्पादन कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मे कोरोना पूरी तलह से फैल चूका है अभी आई रिपोर्ट मे 14 मे से 11 पाॅजिटिव जिंक से आए है जिंक मेअब तक 46 पाॅजिटिवा चुके है । आज सवेरे 16 और अब 14 अब तक 30 पाॅजिटिव आ चुके हैं । भीलवाड़ा मे कोरोनापोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 596 हो गई है।

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्यामचावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की अभी 14 पाॅजिटिव आए हैइनमे 11 जिंक से है जिक मे एब तक 46 पाॅजिटिव आ चुके है ।

पाॅजिटिव कहां -कहां
सीआईएसएफ कालोनी रामपुरा आगूंचा से 5 पाॅजिटिव
हुरडा, गुलाबपुरा
बालापुरा , हुरडा
शास्त्री नगर गुलाबपुरा 2 पाॅजिटिव
वार्ड 8 आमेटा मौहल्ले , हुरडा
बालोजी मंदिर के पास गुलाबपुरा
(यह सभी जिंक से है)
आर्दश नगर भीलवाड़ा
लाबी का बाडिया, आंसीद बैंगलोर से
आया
माण्डलगढ -, पूर्व पाॅजिटिव के संपर्क में आने पर पाॅजिटिव आए

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम