हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा कल से, कब करे घट स्थापना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ सनातन संस्कृति के अनुसार कल से नव वर्ष का प्रारंभ होगा और कल ही से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी घट नवरात्रा की स्थापना कब और किस मुहूर्त में करें आइए जानते हैं ।

ज्योतिष पंडित डॉ. गोपाल उपाध्याय के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा । इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है । इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार शनिवार, 2 अप्रैल 2022 से शुरू होगा और सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है।

इस बार चैत्र नवरात्र के दिन वैधरती योग का संयोग प्रातः 9:00 बजे से शुरू होने के कारण घट स्थापना का समय इससे पहले ही शास्त्रोक्त रहेगा.

इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को सूर्योदय 6:32 बजे होगा और मीन लग्न 705: बजे तक रहेगा। चौघड़ियां के हिसाब से घट स्थापना करने वाले भी वैधरती योग शुरू होने से पहले प्रातः 7:53 से 9:00 बजे तक चौघडियों के पूर्वार्ध में घट स्थापना कर सकते है । घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त 12 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- अप्रैल 01, 2022 को सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त- अप्रैल 02, 2022 को सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम