Bhilwara news । अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज श्री के आशीर्वाद एवम सौम्यमूर्ति 108 पीयूष सागर जी महाराज श्री के निर्देशन में DAYS GROUP अहमदाबाद द्वारा सं चालित फेसबुक ग्रूप DAYS-णमोकार चेन मे जिसमें क़रीब 6000 जैन परिवार देश विदेश से जुड़े हुए है। जो एक विशालकाय चैन है।गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर DAYS द्वारा एक बार फिर एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।
जिसका नाम मन की बात है।इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि इससे अभी तक देश विदेश के हजारों परिवार जुड़ चुके है एवं अपने गुरुदेव *अंतर्मना* के लिए अपने एहसास जो उनके मन मे है वो गुरुदेव के सामने रखने के लिए उन सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है।
इसमें सम्मिलित होने वाले सभी गण मान्य सदस्यों को ५ मिनट की टाइम दी जाएगी और वो गुरुदेव के लिए अपने मन की बात बोल सकते है। अपने भाव व्यक्त कर सकते है। कई भक्तजन को ऐसा सुनहरा अवसर पहले बार प्राप्त होगा तथा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हम भक्तजन पहली बार अपने गुरु के प्रति अपनी भावना और उनके प्रति अपने एहसास, उनके साथ बिताए गए।
अपने सुनहरे पल और गुरुदेव के साथ जुड़ने के बाद की अपनी जीवन कथा रख सकेंगे सबके समक्ष। ऐसा संभव हो पायेगा *DAYS – NAMOKAAR CHAIN के माध्यम से जिन्होंने जैन समाज के लोगो को एक सूत्र में बांध कर सभी को एक प्लेटफॉर्म पे एकत्रित किया है और हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करके धर्म की प्रभावना की है।उक्त जानकारी डेज ग्रुप के चंदूजी काला, मनीष पाटनी , प्रवेश अजमेरा ओर जयन्त जैन द्वारा दी गई