हैरत अंगेज़ कारनामों के साथ ग्रेट लॉयन सर्कस शुर, स्टूडेंट को मिलेगी 50% की रियायत

Great Lion Circus opens with amazing English acts, students will get 50% discount

भीलवाड़ा / सर्कस की अपनी एक अलग ही दुनिया है हैरतअंगेज कारनामे और हर समय जान की जोखिम के बीच पापी पेट के लिए जद्दोजहद करती जिंदगी की जंग सर्कस में देखने को मिलती है । यह कहना है लॉयन सर्कस के संचालक मुस्ताक भाई अहमद का ।

भीलवाड़ा में गुरुवार से ग्रेट लॉयन सर्कस के शुभारंभ से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मुस्ताक अहमद ने बताया कि वह पिछले सात-आठ वर्षों से सर्कस इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं और पिछले वर्ष ही उन्होंने अपने खुद का ग्रेट लॉयन सर्कस शुरू किया है ।

आमजन में सर्कस को लेकर काफी अच्छा माहौल है और जनता सर्कस को खासा पसंद करती है , अब तक वे राजस्थान , हरियाणा , मध्य प्रदेश सहित कई स्थानों पर सर्कस का प्रदर्शन कर चुके हैं ।

50 से अधिक स्टाफ के साथ सर्कस के मुख्य आकर्षण दो कलर में पानी निकालना , रिंग डांस , मोटरसाइकिल जंप , फायर डांस एवं बाहुबली आइटम है जिन्हें देखकर बच्चे बूढ़े महिलाएं और नौजवान दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे ।

प्रतिदिन दोपहर 1 बजे 4 बजे एवं 7 बजे 3 शो आयोजित किए जाएंगे जिनकी दर ₹100 ₹150 एवं ₹200 रखी गई है । सभी स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद किसी भी श्रेणी के टिकट में 50% की छूट भी दी जाएगी । मुस्ताक अहमद ने आमजन से सर्कस देखने आने और उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की है ।