इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 20 हजार तक का अनुदान -राठौड़

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इन वाहनों की खरीद पर लगने वाला एसजीएसटी का पुनर्भरण  एवं एकमुश्त अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। एसजीएसटी राशि का पुर्नभरण समस्त प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहनों पर देय है।

तथा एकमुश्त अनुदान राशि दोपहिया व तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर देय है।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह अनुदान 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2021 तक खरीदे गए तथा 31.03.2022 तक पंजीकृत किये गये वाहनों पर देय होगा।

राठौड़ ने बताया कि एसजीएसटी राशि का पुर्नभरण बिल में दर्शाई राशि के बराबर होगा जबकि दो पहिया वाहनों में एकमुश्त अनुदान वाहनों की बैटरी क्षमता के अनुसार 2 किलोवाट तक 5,000 रूपये, 4 किलोवाट तक 7,000 रूपये, 5 किलोवाट तक 9,000 रूपये तथा 5 किलोवाट से अधिक बैटरी क्षमता के लिए 10,000 रूपये की अनुदान राशि देय होगी।

इसी प्रकार तिपहिया वाहनों ई-रिक्शा, ई-ऑटो, ई-भारवाहन के वाहनों में भी बैटरी की क्षमता के अनुसार 3 किलोवाट तक 10,000 रूपये, 4 किलोवाट तक 15,000 रूपये, 5 किलोवाट तक 17,000 रूपये तथा 5 किलोवाट से अधिक बैटरी क्षमता के लिए 20,000 रूपये की अनुदान राशि देय होगी।

उक्त अवधि में खरीदे गये वाहनों की सूची तैयार कर पुर्नभरण एवं एकमुश्त अनुदान राशि सीधे ही इलेक्ट्रिक  वाहन स्वामी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम