दमन से केदारनाथ पदयात्रा पर निकले पांडे का भीलवाड़ा मे भव्य स्वागत 

भीलवाड़ा/ हिंदू धर्म के प्रति जनजागृति और आस्था पैदा करने के उद्देश्य से दमन से एक युवा उत्तराखंड का केदारनाथ तक की पदयात्रा पर निकला है इस पदयात्री का आज भीलवाड़ा पहुंचने भव्य स्वागत किया गया ।

 

सिलवासा दादर नगर हवेली दमन गुजरात निवासी  हरिओम पांडे देशभर के हिंदुओं में जनजागृति पैदा करने और धर्म के प्रति आस्था को लेकर 3 अगस्त को दमन सिलवासा से केदारनाथ तक की अपनी पदयात्रा शुरू की है जो 22 दिन में भीलवाड़ा जिले में पहुंचे हैं और आज शाम भीलवाड़ा शहर की सीमा मै पहुंचने पर पासंल चौराहे पर हिंदू संगठनों ने उनका भव्य गाजे-बाजे और जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संयोजक बद्री सोमाणी, विजय ओझा सहित बजरूग दलके कार्यकर्त्ताओं और सभी हिन्दू सगंठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में पासंल चौराहे से रेलवे फाटक मुरली विलास रोड स्टेशन चौराहा गोल प्याऊ चौराहा सुभाष मार्केट भोपाल क्लब महाराणा टॉकीज माणिक के नगर होते हुुए।

। भव्य स्वागत के साथ रैली निकाली गई और यह रैली श्री गेस्ट हाउस चौराहे पहुंची श्री पांडे यहां श्री गेस्ट हाउस चौराहा स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्रीराम बहेडिया के रात्रि विश्राम कर करने के बाद कल सवेरे अपने अगले पड़ाव मालपुरा के लिए रवाना होंगे। श्री पांडे केदारनाथ तक की करीब 2000 किलोमीटर की यह पदयात्रा अकेले पैदल चलकर तय करेंगे।