पंचमुखी दरबार में कल हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन,शहर मे होगे विभिन्न कार्यक्रम

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा। अजर अमर भगवान संकट मोचन हनुमान जी का कल जन्मोत्सव शहर सहित जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे ।

हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के प्रमुख और व्यंजन की आस्था की केंद्र श्री पंचमुखी दरबार में भव्य आयोजन होगा आयोजन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है मंदिर की भव्य सजावट की जा रही है ।

श्री पंचमुखी हनुमान जी का अभिषेक होगा और कल स्वर्ण कोला के दर्शन होंगे दोपहर में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा इसी तरह शहर के गोल प्याऊ चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। 3000 किलो काजू की कतली का प्रसाद वित्त किया जाएगा इसके अलावा शहर के हनुमान मंदिरों और जिले के हनुमान मंदिरों में भी विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे आज कई मंदिरों में भजन संध्याओं का आयोजन भी किया जा रहा है।

Advertisement

पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म क्षेत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मंगलवार को हुआ था और इस साल हनुमान जन्मोत्सव भी मंगलवार के दिन ही पढ़ रहा है ऐसे में इस बार यह दिन अपने आप में ही विशेष है क्योंकि 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंगलवार है और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है ऐसे में इस दिन पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती इसके साथ इस दिन कई शुभ योग का सहयोग भी बन रहा है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल के दिन मंगलवार को सेवर 3:25 पर होगी और इसका समापन 24 अप्रैल बुधवार को सुबह 5:18 पर होगा ।

शुभ सहयोग

हनुमान जन्मोत्सव पर ब्रह्म मुहूर्त में सवेरे 4:20 से 5:04 तक है इस दिन सुबह 11:53 से दोपहर 12:46 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है तथा 9:30 से 10:41 के बीच हनुमान जी की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त है इस दिन लाभ उन्नति मुहूर्त सुबह 10:41 से दोपहर 12:20 तक और अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 12:20 से 1:58 तक है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम