प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 21 भाषाएं भी सिखाई जाएगी, इस सत्र से प्रारंभ होगी यह भाषा, पढ़े पूरी ख़बर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News ।राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों  (government schools) में  एक भारत श्रेष्ठ भारत परियोजना के तहत 21 भाषाएं (21 languages ) सिखाई जाएगी और इसका आगाज असमिया( असम) भाषा से इस शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होगा । फिलहाल स्कूलो मे पढाई बंद होने से यह ऑनलाइन स्माइल -2 कार्यक्रम (Online Smile-2 Program) के तहत शुरू होने वाली है ।

क्या है भाषा संगम योजना

क्या है भाषा संगम कार्यक्रम विविध भाषाओं वाले भारत देश में राष्ट्रीय एकता को मनाने के लिए वर्ष 2018 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से भाषा संगम,एक भारत श्रेष्ठ भारत,(Bhasha sangam) कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस परियोजना में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। परियोजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा अलग-अलग प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं (regional languages) में बोलना सिखाना है। विभिन्न भाषाओं को सिखाने के लिए प्रार्थना के समय और उसके बाद हर भाषा के पांच वाक्य बोलने होंगे

राजस्थान मे आपको सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी अपनार भालने (आप कैसे है), तुमि के कोरी असा (आप क्या कर रहे है), अपनार नाम की (आपका नाम क्या है), मोई अखोमा पोरहे असा (मैं असमी भाषा पढ़ रहा हूं)… जैसे वाक्य बोलते नजर आएंगे। दरअसल, इसी सत्र से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययरतन छात्र-छात्राओं को भाषा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत असमिया भाषा का परिचय तथा अभ्यास करवाया जाएगा।

इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षण हेतु जारी स्माईल-2 कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री के भेजे जाने वाले ऑनलाईन लिंक के साथ असमिया भाषा के पांच वाक्य अथवा शब्द भेजे जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से उपनिदेशक ने प्रदेश के सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी कर दिए हैं, साथ ही असमिया भाषा के चुनिन्दा शब्दों तथा वाक्यों की सूची भी तय कर दी गई है।

अभी स्माइल-2 से इस तरह असम भाषा….

वर्तमान में क्योंकि कोरोना गाईडलाईन के कारण बच्चे स्कूलों में नहीं आ रहे है, ऐसे में प्रार्थना सभा के दौरान भाषा शिक्षण का अभ्यास संभव नहीं है इसलिए प्रदेश में इसे स्माईल-2 कार्यक्रम से जोड़कर फिलहाल ऑनलाईन ही प्रारम्भ किया जाएगा। असमिया भाषा के शिक्षण के लिए निदेशालय की ओर से 22 शब्दों, 18 वाक्यों तथा 10 संख्याओं की सूची जारी की गई है, जिन्हें स्माईल-2 कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री के भेजे जाने वाले ऑनलाईन लिंक के साथ भेजा जाएगा

कौन–कौन सी भाषाएं सिखाई जाएगी

परियोजना के तहत सभी विद्यार्थियों को सिंधी, बंगाली, बोडो, असमिया, तमिल, उर्दू, कन्नड़, तेलुगु, कश्मीरी, कोंकणी, गजराती, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उडिय़ा, पंजाबी, संस्कृत, संथाली तथा डोगरी भाषा सिखाई जाएगी।शुरुआत असमिया से राजस्थान में इस सत्र से इस परियोजना का आगाज असमिया भाषा के साथ किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम