Bhilwara News । आज आम मुस्लिम समाज की तरफ से जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि न्यूज 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमिष देवगन ने सुल्ताने हिंद हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की शान में गुस्ताखी करने वाले एंकर को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने न्यूज़ 18 इंडिया चैनल का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई। एंकर द्वारा इस तरह की घटना से मुस्लिम समाज में भारी रोष उत्पन्न है। मांग की गई कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम समाज पूरा देश के अंदर उग्र प्रदर्शन आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में अमन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हमीद रंगरेज, पार्षद शहजाद रंगरेज, हारून रंगरेज, रऊफ नागोरी, निसार सिलावट, अकरम अंसारी, शाहिद देशवाली,वसीम गौरी अशरफ़ी, एडवोकेट वसीम डबगर, अंनु पठान,बंटू पठान, आमीन पठान, शराफत अंसारी, अंनु अंसारी, समीर लोहार, हुसैन सोरघर, मुस्लिम समाज कई लोग मौजूद थे।