घूसखोर अभियंता शारदा निकला करोड़पति, तीनों अभियंताओ को भेजा सलाखों के पीछे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।  नगर विकास न्यास के गोश्त और अभियंता सतीश शारदा के यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा की गई सर्च में लाखों की नगदी और 6 मकानों के दस्तावेज मिले हैं वही दूसरी ओर ब्यूरो ने आज तीनों घूसखोर अभियंताओं को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए ।

विदित है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर और टोंक की टीम ने गुरुवार को सवेरे सवेरे नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर लाल शर्मा के घर पर छापा मारकर रिश्वत लेते हुए अधीक्षण अभियंता रामेश्वर लाल शर्मा एक्सईएन सतीश शारदा और जेईएन ब्रह्मा लाल शर्मा को ₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था ।

एसीबी टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा ने बताया कि गुरूवार को यूआईटी अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा को 50 हजार और सतीश शारदा व ब्रह्मलाल शर्मा को 25-25 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था और सर्च के दौरान सतीश शारदा के मकान से 1 लाख नगद, बैंक खातों में 40 लाख रूपये का बैलेंस और 6 मकानों के कागजात प्राप्त हुए है। वहीं दो अन्य आरोपियों के पास से ज्यादा कुछ नही मिला है।

एक लाख रूपये की रिश्वत लेने वाले भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के तीनों अभियंताओं को एसीबी की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने उन्हे 18 दिसम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। तीनों अभियंताओं ने गुरूवार को बिलों के पास करवाने के एवज में 1 लाख रूपये की रिश्वत ली थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम