गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के बजाय वेतन काट किया कुठाराघात, विरोध मे कर्मचारियों ने रखा उपवास

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News राज्य सरकार ने कोरोना में ड्यूटी दे रहे राज्य कर्मचारियों से वेतन कटौती कर अन्याय किया है , कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के स्थान पर प्रतिमाह 1 से 2 दिवस का वेतन काट कर अलोकतांत्रिक निर्णय लिया है इसके साथ ही समर्पित अवकाश के नकद भुगतान रोक लगाई , जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता को स्थगित किया ।

माह मार्च 2020 का 16 दिवस का वेतन रोक कर कोविड-19 के नाम पर प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी से लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए वसूल करना चाहती है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , राज्य सरकार वेतन कटौती आदेश को तुरंत वापस लेकर राज्य कर्मचारियों को राहत दे ।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि संगठन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज गांधी जयंती के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने उपवास रखा , उपवास के पश्चात कर्मचारी नेताओ ने नगर विकास न्यास भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को माल्यार्पण कर गांधीवादी तरीके से अपनी मांगे राज्य सरकार के सामने रखी , माल्यार्पण के अवसर पर कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष शर्मा के अलावा जिलामंत्री शिव सिंह चौहान , ग्राम विकास अधिकारी संघ कर जिलाध्यक्ष पारस कुमावत , सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रघुनाथ शर्मा , शिक्षक संघ ( प्रगतिशील ) के ललित जोशी , मंत्रालयिक संवर्ग से कैलाश कुमावत आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम