
भीलवाड़ा / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार एक से बढ़कर एक संवेदनशील और जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। इस कड़ी में नवीनतम है प्रदेश में 1 मई, 2022 से लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना इसकी घोषणा राज्य बजट 2022-23 में की गई थी। योजना के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों के सदस्यों को दुर्घटना की स्थिति में बीमा कवर देय है जिसके लिए अलग से बीमा प्रीमियम राशि नहीं ली जाती है। यह दुर्घटना बीमा निशुल्क है।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से बीमित परिवार के किसी सदस्य के सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, मकान ढहने, बिजली झटके, रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव, डूबने अथवा जलने से मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर निःशुल्क मिलेगा।
कैसे मिलेगी बीमा राशि
1 मई, 2022 एवं इसके पश्चात् दुर्घटना के कारण बीमित परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये, हाथ-पैर एवं आंख में से दो अंगों की पूर्ण क्षति पर 3 लाख रुपये तथा इनमें से एक अंग की पूर्ण क्षति होने पर 1.5 लाख रुपये का भुगतान देय होगा। चिरंजीवी परिवार के जनाधार कार्ड में अंकित मुखिया के बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। मुखिया के जीवित नहीं होने पर उसके पति के बैंक खाते में तथा पति के भी जीवित नहीं होने पर जनाधार परिवार के जीवित सदस्यों के बैंक खातों में समान राशि जमा कराई जाएगी।
जनाधार परिवार के सभी सदस्यों की मृत्यु होने की स्थिति में भुगतान देय नहीं होगा।दुर्घटना होने पर ई-मित्र एमसीडीबीवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दावा प्रपत्र भरना होगा।दावों का निस्तारण राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जाएगा।