गहलोत सरकार के मंत्री जोशी और जाट ने भीलवाड़ा मे इंदिरा रसोई में खाया खाना

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा /जिला प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी तथा राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट शनिवार को रोडवेज बस स्टेण्ड स्थित इंदिरा रसोई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रसोई में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने आमजन की तरह काउंटर से 8-8 रुपए के टोकन लिए। इसके बाद रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ बैठकर भोजन किया तथा परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता देख सराहना की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं अन्य लोगों से बातचीत कर भोजन के बारे में फीडबैक लिया।

भोजन करने के बाद प्रभारी मंत्री तथा राजस्व मंत्री ने विजिटर्स डायरी का अवलोकन कर अपना फीडबैक तथा आवश्यक सुझाव लिखे। प्रभारी मंत्री ने भोजन को स्वादिष्ट बताते हुए रसोईघर में काम कर रही टीम की प्रशंसा की।

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से आमजन को मात्र 8 रुपये में सम्मान पूर्वक भरपेट पौष्टिक भोजन मिल रहा है।

प्रदेशभर में इंदिरा रसोई के संचालकों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को आत्मीयता के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में इंदिरा रसोई एक महत्वपूर्ण कदम है।

राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अच्छे वातावरण में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

राज्य सरकार की इस योजना से राज्य में नई इंदिरा रसोई खोले जाने की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ विद्यार्थियों एवं श्रमिकों सहित सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है।

इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक माण्डलगढ़ विवेक धाकड़, पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाडा, पूर्व सभापति नगरपरिषद ओम नरानीवाल, अति0 जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ0 राजेश गोयल,

नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, अधीक्षण अभियंता सूर्यकुमार संचेती, जिला परियोजना अधिकारी एवं नोड़ल अधिकारी इंदिरा रसोई अमृत खोईवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम