भीलवाड़ा में गैंगरेप तंदूर कांड- अपराधियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा –गृह राज्यमंत्री यादव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट व राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने मंगलवार को कोटड़ी क्षेत्र में हुई घटना के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया तथा परिवार को सांत्वना दी व ढांढस बंधाई। इस दौरान जिला कलक्टर भीलवाड़ा आशीष मोदी, जिला कलक्टर शाहपुरा डॉ मंजू सहित व जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहें। 

गृह राज्य मंत्री, राजस्व मंत्री व बीज निगम अध्यक्ष ने मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। 

गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि घटना की एडीजी रैंक के अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाए जाने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को मिलने वाली कड़ी सजा के माध्यम से समाज में एक संदेश जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम की जा सके।  

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पेशल मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके लिए विशेष अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जाट ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जांच अधिकारी विभिन्न साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। राजस्व मंत्री ने मृत आत्मा की शांति व परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति की कामना की। 

राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम