गणेश पूजन के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News।श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा प्रतीकात्मक गणेश पूजन आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक गणपति प्रतिमा का विधिवत पूजन कर गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया।

अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित गणेश पूजन कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एवं प्रमुख उद्योगपति आर एल नौलखा ने कहा कि कोरोना के चलते परंपरागत गणेश महोत्सव श्रद्धा एवं सादगी पूर्ण मनाएं ।

गणेश महोत्सव भारतीय संस्कृति में परंपरा का महोत्सव है कोरोना के चलते इसे सार्वजनिक रूप से भीड़-भाड़ नहीं कर सादगी पूर्ण मनाया जाए ।गणपति के पूजन व महा आरती में विश्वेशर तिवारी, ओपी हिंगड़ ,गजानन बजाज ,हरीश अग्रवाल जगदीश सोमानी, रामेश्वर तोषनीवाल, रामस्वरूप सांमरिया ,अक्षय कोठारी उपस्थित थे ।

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की आराधना का महापर्व उत्सव 10 सितंबर से प्रारंभ होकर 19 सितंबर तक मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर घर में गणपति बप्पा विराजेगे ज्ञान, बुद्धि, सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी यानी आज के दिन मनाया जाता है।

शुक्रवार को विधी विधान पूर्वक श्रद्धालुओं द्वारा घर घर में पूजा अर्चना कर विघ्नहर्ता श्री गणेश को विराजमान कराया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री ओमप्रकाश बुलिया, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग गोविंद दालान ,जय किशन मित्तल, श्रवण जिंदल ,मधु शर्मा, रेखा शर्मा, शिव डीडवानिया ईदू बंसल ,प्रमोद मानसिहका आदि समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

समिति प्रवक्ता महावीर समदानी ने बताया कि कोरोनावायरस के संकट के बीच श्रद्धालु जन विघ्न हरता सुख हरता से घर परिवार की सलामती की दुआ करेंगे विगत 28 वर्षों से समिति द्वारा गणपति की मूर्तियां बनाकर उन्हें गली, मोहल्ला,चौराया, विभिन्न गणेशआयोजन समितियों को वितरित करती आई है गणेश चतुर्थी के दिन सैकड़ों मूर्तियों का एक साथ विधिवत पूजन अर्चना कर वितरित की जाती थी लेकिन दूसरी बार समिति ने कोरोना के चलते इंदौर से मूर्तिकार नहीं आ पाने से गणपति की मूर्तियो का निर्माण नहीं हो पाया है

घरों में मनाएंगे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव

समिति द्वारा अपना घर वृद्धआश्रम में गणपति का विधि विधान पूर्वक पूजन कर वृद्धों के बीच में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जाएगा प्रातः 9:00 बजे पंडित कल्याण शर्मा के नेतृत्व में 5 पंडितों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा -अर्चना, गणपति का विशेष श्रंगार कर गणपति की महाआरती की गई कोरोना के शीघ्र समाप्त होने की विशेष कामना को लेकर इस बार घर घर में गणेश महोत्सव मनाया जाएगा उसके बाद 10 दिन तक प्रतिदिन गणपति की साय कालीन आरती का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहें

विगत वर्षों में समिति द्वारा छोटी व बड़ी पंद्रह सौ गणपति की मूर्तियां मूर्तिकारो से बनाकर 5 जिलों जिसमें चित्तौड़, राजसमंद, बूंदी ,अजमेर उदयपुर में गणपति की मूर्तियां पंजीयन कराने वाले को भेजी जाती थी कोरोना से पूर्व समिति बृहद स्तर पर गणेश महोत्सव मनाती आई है इस वर्ष सभी गणपति भक्त अपने घरों में गणपति का उत्सव बिना भीड़ किए अपने परिवार के साथ धूमधाम से मनाएं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम