गबन मामला- सीबीईओ , सुवालका व दो अन्य कर रहे जांच को प्रभावित,आईडी से छेडछाड, आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नही ?

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । दिल्ली की कोठी ब्लॉक स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैं संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ब्लॉक के अधीनस्थ स्कूलों और कार्यालय में फर्जीवाड़ा करते हुए किए गए 8000000 के गबन के मामले में कोटडी ब्लॉक के वर्तमान सीबीईओ तथा दो कार्मिक एवं स्वयं गबन के आरोपी सरगना जांच को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

गबन का खुलासा होने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी के दिशा निर्देश पर बनाई गई जांच कमेटी इस मामले में जांच कर रही है और ₹8000000 के गबन का खुलासा अब तक हो चुका है ।

सीबीओ कार्यालय की वेतन संबंधी सारी आईडी और पासवर्ड कार्यवाहक सीबीईओ कोटडी बलराम मीणा तथा कार्यालय के ही दो कार्मिक भंवर लाल व बजरंग लाल और गबन का सरगना संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका के पास है अर्थात पासवर्ड और आईडी इन चारों व्यक्तियों के पास है और विभागीय स्तर से इसकी जांच जारी है लेकिन यह चारों इस जांच को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।

कल भी जब जांच टीम आईडी पासवर्ड से जांच कार्य कर रही थी तो उक्त चारों में से कोई एक शख्स आईडी पासवर्ड से छेड़छाड़ कर रहा था इससे स्पष्ट इंगित होता है कि इस फर्जीवाड़े में संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका के अलावा किसी और कार्मिक की भी संलिप्तता है और यह कार्मिक कार्यवाहक सीबीईओ बलराम मीणा भंवर लाल यह बजरंग लाल तीनों में से कोई एक हो सकता है या फिर तीनों ही इसमें शामिल हो सकते हैं । यह खुलासा जांच में होगा ।

फिलहाल कल जिस तरह जांच के दौरान ही आईडी पासवर्ड से छेड़छाड़ की जा रही थी इससे जांच टीम को काफी परेशानी उठानी पड़ी और जांच टीम ने उच्च तकनीकी अधिकारियों से मदद लेकर जांच की । विभाग इस आईडी को जिला कोष कार्यालय से संभवत या अगले कार्य दिवस में बंद कराएगा ।

सवाल उठता, पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार क्यो नही किया ?

यहां सवाल यह उठता है कि जब इन चारों के पास पासवर्ड आईडी है और जांच जारी है तो जांच के दौरान कार्यवाहक सीबीईओ बलराम मीणा तथा दो कार्मिको भंवर लाल और बजरंग लाल को उनके पदों से हटाया क्यों नहीं गया ? वैसे कार्यवाहक सीबीईओ बलराम मीणा का बासंवाडा तबादला हो चुका है ।

और साथ ही सरकारी राजकोष गबन करना एक गंभीर अपराध है और इस मामले में 2 थानों में संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सवाल का जी खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने मामला गंभीर होने के उपरांत भी अभी तक आरोपी गोपाल सवाल का की गिरफ्तारी क्यों नहीं की ?

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम