भीलवाड़ा में वृहद श्री राम कथा 20 से, मातृशक्ति की तैयारी बैठक आहूत

From the grand Shri Ram Katha 20 in Bhilwara, the preparation meeting of the mother power has been called

भीलवाड़ा /भीलवाड़ा में पहली बार प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज के मुख मुखारविंद से 20 सितंबर से 28 सितंबर तक चित्रकूट धाम में श्री राम कथा श्रवण का संकट मोचन हनुमान जी महाराज को कराया जाएगा!
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी महाराज ने बताया पहली बार भीलवाड़ा में हजारों भक्तों के सानिध्य में संकट मोचन हनुमान जी महाराज को श्री राम कथा का श्रवण कराया जाएगा श्रीराम कथा आयोजन के लिए आज मातृशक्ति की बैठक श्री रामकथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज के सानिध्य में मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई, 20 सितंबर को सुबह 10:00 बजे हरी सेवा धाम से “भव्य कलश यात्रा” का शुभारंभ होगा !

मुख्य मार्गो से होती हुई चित्रकूट धाम पर संपन्न होगी, श्री राम कथा में मातृशक्ति की भूमिका हेतू आज मातृशक्ति की पहली बैठक संकट मोचन हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई, बैठक को पूर्व सभापति मंजू पोखरना,पार्षद मधु शर्मा, आशा रामावत ने संबोधित किया,

बैठक को श्री रामकथा सेवा समिति के पंडित अशोक व्यास, बद्री लाल सोमानी, कन्हैयालाल स्वर्णकार,पीयूष डाड, प्रहलाद सोनी, राजेश कुदाल ने भी संबोधित किया,बैठक में विभिन्न समाज की समाजसेवी और पदाधिकारी मातृशक्ति इस बैठक में उपस्थित थी, कार्यक्रम का संचालन महासचिव कन्हैयालाल स्वर्णकार ने किया.