पत्रकार v/s प्रशासन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच 15 को,पत्रकार संगठनों से कल तक मांगे नाम 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस दोनों राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के पश्चात होने वाले पत्रकार v/s प्रशासन के क्रिकेट / फुटबॉल ‌मैत्री मैच में इस बार जिला मुख्यालय पर कार्यरत सभी पत्रकार संगठनों के पत्रकार खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा ।

जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को पत्रकार और जिला प्रशासन के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट नेत्री मैच को लेकर जिले के सभी पत्रकार संगठनों से चार चार खिलाड़ियों के नाम 13 अगस्त तक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भीलवाड़ा के माध्यम से मांगे हैं ।

पिछले दिनों भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के तत्वाधान में जिला पत्रकार संघ एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की भीलवाड़ा इकाई की ओर से जिला प्रशासन को एक लिखित सुझाव पत्र दिया गया था जिसमें मांग की गई थी कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व के पश्चात होने वाले पत्रकार v/s प्रशासन के मैत्री मैच में जिला स्तर पर क्रियाशील सभी पत्रकार संगठनों के सदस्यों को खेलने का अवसर दिया जाए, इस सुझाव को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेकर दो दिन पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर की मौजूदगी में सभी पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों की जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छीपा के साथ एक मीटिंग आयोजित की, जिसमें निर्णय लिया गया की सभी पत्रकार संगठन अपनी अपनी ओर से 4 – 4 पत्रकार खिलाड़ियों के नाम 13 अगस्त तक पी.आर. ओ. को प्रेषित करेंगे ।

मीटिंग में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरड़िया, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ की भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चपलोत,I.F.W.J. के भीलवाड़ा अध्यक्ष महेश अग्रवाल आदि मौजूद थे । खिलाडी पत्रकार13 अगस्त को सांय 4:00 बजे तक प्रमुख पत्रकार संगठनों के मुख्य पदाधिकारियों को देने की अपील की है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम