स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता- पर्यवेक्षक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर की जाएं चाक-चौबंद व्यवस्थाएं

भीलवाड़ा /विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जी वाणी मोहन, दीपांकर चैधरी, अभिजीत बरूआ, चंद्रप्रकाश वर्मा, पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती रूपा एम., चिन्मय बिसवाल ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा श्याम सिंह की मौजूदगी में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में क्रिटिकल और वल्नरेबल पोलिंग बूथ को लेकर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सामान्य पर्यवेक्षक डॉ जी वाणी मोहन ने बैठक के दौरान कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है। निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारी पूरी सतर्कता, सजगता, सक्रियता के साथ अपने दायित्वों को अंजाम दें। इस दौरान उन्होंने भीलवाड़ा जिले में नवाचार के तहत मतदान दलों के लिए वोटिंग के आंकड़ों के संग्रहण के लिए बनाई गई एप की भी सराहना की।

पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती रूपा एम. ने निगरानी बढ़ाने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निस्तारण किया जाए। कार्रवाई के दौरान रिस्पॉन्स टाइम का ध्यान रखा जाए। साथ ही कहा कि संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर चाक-चैबंद व्यवस्थाएं की जाएं।

पुलिस पर्यवेक्षक चिन्मय बिसवाल ने कहा कि जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हों और सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। संवेदनशील पॉकेट्स का विजिट किया जाए। ऐसे क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल द्वारा मतदान केन्द्र की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

साथ ही ऐसे मतदान केन्द्रों की पुलिस मोबाइल सेक्टर मोबाइल अन्य मोबाइल अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी की जाना। मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती एवं आवश्यक होने पर वीडियोग्राफी के निर्देश दिए गए। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के बारे में रिस्पॉस प्रोटोकोल की पालना संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने पर्यवेक्षकों से अब तक की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि सभी अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जिले में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किए गए आवश्यक इंतजामों से अवगत करवाया।

बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने सीएपीएफ डिप्लाॅयमेंट प्लान, वेब कास्टिंग तथा माइक्रों ऑब्जर्वर की नियुक्ति किए जाने हेतु विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम