भीलवाड़ा / अक्षय सेवा संस्था द्वारा आज ज़िला स्वास्थ्य समिति अंधता व भीलवाड़ा लायन्स क्लब वेलफ़ेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण कैम्प का आयोजन हरीसेवा धाम में आयोजित हुआ जिसमे कुल (333) रोगियों के आँखों कि जाँच कि गयी एवं (152)रोगी ऑपरेशन के लिये चयनित हुए ।
सी॰एम॰एच॰ओ॰डॉ॰मुस्ताक ख़ान डॉ॰अशोक खटवानी ,लॉइंस क्लब के गजानंद बजाज, राकेश पगारीया,अग्र बचत समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल ,संस्था अध्यक्ष पवन नागौरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ किया ।
संस्था के संरक्षक चन्द्र देव आर्य ने बताया कि कैम्प में चयनित सभी रोगियों को ऑपरेशन के लिये लायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है ! इन रोगियों का आज शाम एवं कल ऑपरेशन किये जाएँगे ,ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल के अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा किये जायेंगे ।
भर्ती रोगियों के लियेऑपरेशन,दवाईयां,आवास,भोजनएवं लेंस प्रत्यारोपण कि निःशुल्क व्यवस्था कि गई है ।
अक्षय सेवा संस्था के लोकेशशर्मा, कैलाश शर्मा, राज कुमार शर्मा, राकेश जोशी, बलराज शर्मा,विष्णु सोड़ानी,मनीष भट्ट,सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवारी,उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, जगदीश सुखवाल,गोविंद सिसोदिया,दिनेश पांडेय,राधेश्यम जी पत्रिया, योगेश शर्मा, हितेश लखारा, साँवर मल धीनावत, बिज़्जू मैथ्यू रामजस जी , अनीता चौधरी,निलेश शर्मा,विमला व्यास, उर्वशी गोस्वामी, कैम्प को सफल बनाने में संस्था कि पुरी टीम तन, मन , धन से लगी हुई है।
केबिनेट मंत्री कुमावत कल भीलवाड़ा व आसींद में
भीलवाड़ा । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत 7 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे, आसींद पहुंचेंगे तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सालरमाला के नवीन विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।
केबिनेट मंत्री कुमावत दोपहर 1ः00 बजे आसींद से भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस, भीलवाड़ा पहुंचेंगे तथा सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। तत्पश्चात भीलवाड़ा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।