Bhilwara News। भीलवाडा शहर मे फ्रेण्डस् सेवा संस्थान के संरक्षक शब्बीर अहमद शेख के आदेश अनुसार अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद पठान (चाचा मिस्त्री), के सानिंध्य में अमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व समाजसेवी हमीद रंगरेज ने बताया की कोरोना महामारी को देखते हुए आज भीलवाडा शहर के कृषि उपज मंडी, में किसान व मजदूर व हमाल को नि:शुल्क मास्क वितरण किये गये।
आपस में दूरी बनाकर रखें। जिसमे ताहिर पठान, अकरम अंसारी, रऊफ नागौरी , फिरोज शाह,अमीन पठान, इश्तियाक अंसारी बाबू, अनवर अंसारी अनु,आदि कार्यकर्ता ने मास्क वितरण किये और सोशल डिस्टेसिंग मे रहने को कहा गया ।