जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य पर जहाजपुर के सरपंच सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ सम्मान

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) विश्व जनसंख्या दिवस एवं पखवाडा ( 11 जुलाई से 24 जुलाई) के अवसर पर आज नगर परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम व आशाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान जनसंख्या स्थिरता पखवाडे के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए योग्य दंपत्तियों में सीमित परिवार व बच्चों में अंतराल रखने के प्रति जनजागृति पैदा की गई।

इस जिला स्तरीय समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय कार्य पर ग्राम पंचायत बिलेटा के सरपंच शैतान सिंह मीणा, एएनएम कमलेश मीणा, उप स्वास्थ्य केंद्र बेरी की एएनएम सुनीता ओझा, उप स्वास्थ्य केंद्र पीपलूंद के आशा सुपरवाइजर प्रेम राज खटीक को पचास हज़ार का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस समारोह में जिला कलक्टर आशीष मोदी, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ अरूण गौड़, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य श्री पवन कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी सहित अन्य सभी ब्लॉकों से पधारे जनप्रतिनिधि, चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आशा सहयोगिनियां, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित आमजन मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365