भीलवाड़ा/ शहर विधानसभा सीट पर आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और 9 नवंबर तक नाम वापसी की समय सीमा है आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान साथ नामांकन रद्द हुए तथा चार प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया।
भीलवाड़ा विधानसभा सीट्स के लिए 27 प्रत्याशियों ने कुल 37 आवेदन दाखिल किए थे इनमें से आज जांच के दौरान साथ आवेदन निरस्त हो गए तथा 27 अभ्यर्थियों के 30 आवेदन सही पाए गए और आज कांग्रेस की ओर से मंजू पोखरण ब्रजकृष्ण उपाध्याय तथा भाजपा के कन्यालाल स्वर्णकार और निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा ने चुनाव मैदान छोड़ने का ऐलान करते हुए अपने नामांकन वापस ले लिए आज नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब भीलवाड़ा विधानसभा सीट से कल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ।
23 प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से तीन प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है जिनमे भाजपा के विट्ठल शंकर अवस्थी कांग्रेस से ओम नारायणीवाल और विचार परिवार से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है अभी नाम वापसी की समय सीमा 9 नवंबर तक है इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी डटे रहते हैं