भीलवाडा/ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी अपने आवास पर लगातार जनसुनवाई कर रहे हैं और उनका निदान कर रहे हैं ।
पूर्व विधायक अवस्थी के आवास पर लगातार जनसुनवाई का दौरा जारी है आमजन रोजाना अपनी जन समस्याओं को लेकर उनके आवास पर आ रहे हैं और समस्याओं से अवगत करा कर निराकरण व निदान की मांग करते हैं ।
अवस्थी अपने आवास पर आने वाले आंचल की जन समस्या ध्यान से सुनकर उसका उत्तर अमल करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी से वार्ता पर समाज समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं और आम जन की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है।
आमदम की समस्याओं के लिए पूर्व विधायक स्वास्थ्य के द्वारा 24 घंटे पहले की तरफ खुले हुए हैं चाहे रविवार का अवकाश वाला दिन हो या कोई अन्य छुट्टी 25×7 उनके द्वार खुले हुए हैं तथा जन सेवा कार्य भाव पहले की तरह बना हुआ है और हमेशा बना रहेगा।