भीलवाड़ा MGH में पहली बार जन्म से गूंगे बहरे बच्चे का काॅकलियर इंप्लांट आपरेशन,सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से फ्री इलाज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में शनिवार को कान, नाक, गला विभाग द्वारा पहली बार जन्म से गूंगे एवं बहरे बच्चे में अत्याधुनिक कॉकलियर इंप्लांट ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।

 इस ऑपरेशन के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के सीनियर प्रोफेसर एवं एडिशनल सुपरिटेंडेंट डॉ. मोहनीश ग्रोवर द्वारा 2 साल का बच्चा जो जन्म से बहरा एवं गूंगा था का ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन के पश्चात ये बच्चा सामान्य बच्चों की तरह सुन एवं बोल सकेगा।

यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क किया गया, जिसका निजी अस्पताल में 6 से 8 लाख रूपये का खर्चा आता है।

डॉ. ग्रोवर ने बताया की जन्म होते ही सभी बच्चों का सुनने की क्षमता का टेस्ट करवाना चाहिए ताकि कम उम्र में ही ऐसे बच्चों की पहचान की जा सके एवं ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जा सके। 4 साल से कम उम्र के बच्चों में ही यह ऑपरेशन लाभदायक है, एवं ऑपरेशन के परिणाम अच्छे मिल सकते है।राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां ऑपरेशन के साथ स्पीच थेरेपी भी निशुल्क है।  

जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं आयुक्त मेडिकल एजुकेशन डॉ. घनश्याम बैरवा ने आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल पवन कुमार एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के पीएमओ अरूण गौड़ एवं कान नाक गला विभाग और एनेस्थीसिया विभाग को शुभकामनाएं दी।

इस ऑपरेशन में कान नाक गला विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. लीना जैन, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जयराज कुमार वैष्णव, प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. ओ पी शर्मा, कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सुमन बिश्नोई, कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र सिंह लखावत, सीनियर रेजिडेंट डॉ. सी पी कुमावत, ऑडियोलॉजिस्ट अखिलेश जोशी एवं ईएनटी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर, एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम