भीलवाड़ा में खाद्य तेल की फर्जी फैक्ट्री पकड़ी 10000 लीटर नकली तेल बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गणेश तेल नाम के प्रतिष्ठान फैक्ट्री पर छापा मारकर 10000 लीटर के करीब मिलावटी तेल बरामद किया है और इसके साथ ही करीब 25 से अधिक प्रचलित कंपनियों के रैपर भी बरामद कर फैक्ट्री संचालक और मजदूरों को हिरासत में लिया है ।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश में ने बताएं की क्राइम ब्रांच के सिपाही गोपाल ढाबा और विजय सिंह को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के राज में स्थित गणेश ऑयल मिल में खराब गुणवत्ता वाले खाद्य तेल प्रचलित तेल कंपनी के फर्जी नाम से पैकिंग कर बेचा जा रहा है।

इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसाराम चौधरी और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में दोनों सिपाही की टीम ने मंडल थाना पुलिस व खाद्य विभाग टीम की उपस्थिति में गणेश ऑयल मिल फैक्ट्री पर छापा मार कर।

मुख्य से करीब 10000 लीटर तेल 3 बोतल से बरामद किया गया इस कार्य में फैक्ट्री से 25 कंपनियों के जो विभिन्न नाम से प्रचलित है उनके रेप पर व पैकिंग सामग्री खाली बोतल पांव तेल शिष्य पैकिंग करने की मशीन बरामद किया और सेक्टर संचालक पर मजदूरों को हिरासत में लिया गया है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम