भीलवाड़ा की दो किशोर बहनों का कैंसर रोगियों के लिए अनुकरणीय पहल

भीलवाड़ा/ लड़कियों और महिलाओं को अपने सिर के बाल से अथाह प्रेम होता है वह अपने बालों को लंबा सुंदर और घना बनाए रखने के लिए तरह-तरह के जतन करती हैं यहां तक कि इनको गाना और लंबे बनाने के लिए पैसे तक खर्च करती है लड़कियों और महिलाओं का अपने बालों के प्रति इतना प्रेम होता है लेकिन भीलवाड़ा की दो होनहार बहनों ने अपने सिरके बालों के प्रति प्रेम को त्याग कर पुणे कैंसर पीड़ितों के लिए दान कर एक अनुकरणीय पहल की है।

शहर के द्वारिका कॉलोनी में रहने व्यवसाई सुरेंद्र जैन और रुचिका जैन की पुत्री रिजूल(17) व उसकी छोटी बहन नव्या(15) चौधरी(जैन) कैंसर पीड़ितों के लिए अपने लंबे घने बाल दान कर दिए । रिजूल और नव्या ने बातचीत में बताया कि कैंसर पीड़ितों की सेवा की इस पहल की प्रेरणा उनको उनकी मम्मी रूचिका जैन और उनके चाचा अर्थात उनके पापा के भाई डाॅ. नरेन्द्र चौधरी जो भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ( शिशु) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनसे मिली है दोनों बहनों ने बताया कि डॉक्टर नरेंद्र चौधरी उन्हें अक्सर कैंसर रोग के बारे में काफी कुछ बताते रहते हैं और इसी से उनको यह प्रेरणा मिली है।

रिजूल और नव्या के पिता सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सुरेंद्र जैन ने बताया कि रिजूल अभी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है और छोटी बेटी नव्या कक्षा 10th में अध्ययनरत हैं तथा नव्या एनसीसी कैडेट भी है जैन ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों ने अपने बालों का दान भीलवाड़ा में दाढ़ी वाला के प्रोपराइटर राजेश सेन के यहां किया है । राजेश सेन ने दोनों बहनों का बालों का दान कैंसर रोगी पक्ष में स्वीकार किया सुरेंद्र जैन ने बताया कि इससे पहले भी नव्या अपने बालों का दान उदयपुर में रोटरी क्लब पन्ना के तत्वाधान में प्रभात सैलून अशोक पालीवाल के यहां कैंसर रोगियों के लिए दान कर चुकी है