आजादी के 75 वर्ष बाद भी नगर पालिका के इस वार्ड में नही सरकारी नल कनेक्शन 

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सरकार आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना कर जश्न मना रही है वहीं विकास की बाड जो रहा नगर पालिका का वार्ड नंबर एक जिसमें पीने के पानी के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कर रखी।  आजादी के 75 वर्ष बाद भी नगर पालिका के इस वार्ड में नही सरकारी नल कनेक्शन 

वार्ड पार्षद सिराज मोहम्मद ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि कल्याणपुरा शहरी क्षेत्र में आता है, शहरी क्षेत्र के मे होने बावजूद भी वार्ड नम्बर एक कल्याणपुरा जो कि विगत कई वर्षों से नगर पालिका क्षेत्र का अहम हिस्सा रहा है ओर आजादी के 75 वर्ष के बाद भी पानी की समस्या का सामना कर रहा है। पालिका क्षेत्र का यह एकमात्र ऐसा वार्ड है जिसमें एक भी सरकारी नल या सरकार द्वारा कोई पानी की व्यवस्था नहीं गई है।

ताज्जुब की बात है भी कि वार्ड के पास से ही लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र चम्बल परियोजना की लाईन निकल रही है तथा आधा किलोमीटर की दूरी पर जनस्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग की ग्राम पंचायत रावतखेड़ा की जामलपुरा में पानी सप्लाई की लाईन कल्याणपुरा में होकर जालमपुरा पहुच रही है। बावजूद इसके पालिका के वार्ड वासी पानी के लिए मेहरूम है।

कांग्रेसी पार्षद सिराज मोहम्मद राज्य में अपने पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पढ़ रहा है। आज भी पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा रहे थे।

पार्षद का कहना है कि हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। पानी की समस्या को लेकर पूर्व में भी कई मर्तबा जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। जन सुनवाई के दोहरान पार्षद ने अधिकारियों से वार्डवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकारी नलकूप लगवाने की मांग की है। 

जलदाय विभाग के एईएन मयंक शर्मा ने बताया कि अमृत 2.0 के तहत जलदाय विभाग द्वारा सरकार के पास जल्द प्रपोजल भेजा जाएगा जल्दी ही वार्ड के सभी लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।