भीलवाड़ामें  महिला अधिवक्ताओ द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की हुँकार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / अधिवक्ता परिषद मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत के नेतृत्व में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन महेश छात्रावास में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट एन. आई.एक्ट संख्या-3 कंचन राजावत,विशिष्ठ अतिथि विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट संख्या-4 विनीता कालिया, मुख्य वक्ता वंदना उदावत (अधिवक्ता परिषद महिला प्रमुख राजस्थान प्रान्त), वरिष्ठ अधिवक्ता सुमित्रा कांटिया, पुष्पा ओरडिया, मनोरमा बारू, वंदना चोखडा, कीर्ति सोलंकी ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कंचन राजावत ने महिलाओं के अधिकार व कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं न्यायिक क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही है।
मुख्य वक्ता वंदना उदावत ने महिला होने का वास्तविक अर्थ बताया महिला की मूल से जागृति के बारे में बताया। महिलाए संस्कारो व समाज की जड़े मजबूत करने का स्तम्भ है। अधिवक्ता परिषद की महिला इकाई द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा आर्डिया, सुमित्रा कांटिया, मनोरमा बारू, ज्योति जागेटिया का माला, उपरना व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत भीलवाड़ा जिले की 40 महिला प्रतिभाओ का मंचासीन अतिथियो द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान अधिवक्ता परिषद महासचिव राजेश सामरिया, कोषाध्यक्ष आदित्यनारायण जाजपुरा, राजकुमार शर्मा, सुरेश सुवालका, बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया, विधि प्रकोष्ठ संयोजक हेमेंद्र सिंह राणावत, सह संयोजक सुरेश पालीवाल, राजकुमार सोनी, हेमलता राव, नीलम बाहेती, गायत्री साहू, शीतल शर्मा, सहित महिला अधिवक्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम