भीलवाड़ा /( गोपाल वैष्णव)। भीलवाड़ा जिले से अलग हुए नवगठित शाहपुर जिले की बनेड़ा पंचायत समिति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सभी अन्य कार्यालय में बनेड़ा तहसीलदार गोपाल जीनगर ने ओचक निरीक्षण किया जिसमें कई कर्मचारी एवं अधिकारी अनुपस्थित मिले।
तहसीलदार गोपाल जीनगर ने बताया कि बनेड़ा पंचायत समिति कार्यालय में बी डी ओ सहित 23 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इसी तरह से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कर्मचारी एवं अधिकारी अनुपस्थित मिले।
तहसीलदार गोपाल जीनगर ने बताया की सरकारी विभागों में कर्मचारियों का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम को 6:00 तक का है लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं।
अचानक निरीक्षण मे सभी राजकीय कार्यालय में अधिकारिरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार गोपाल जीनगर ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट ऊपरी अधिकारियों के यहां पर भेज दी गई है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विदित है की जयपुर कार्मिक विभाग के आदेश से यह निरीक्षण किया गया था।