
Bhilwara News। परिवहन विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की समस्त एम्बूलेंसो में व्हीकल ट्रेकिंग डिवाईस लगाने के लिए एमजी हाॅस्पीटल मे पिछले 2 दिनो से शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिसके तहत अभी तक कुल 219 एम्बूलेंसो मे से 54 एम्बूलेंसो मे व्हीकल ट्रेकिंग डिवाईस रियायती दर पर लगाये जा चुके है शिविर का कल अंतिम दिन है इसके पश्चात 1 जुलाई से एम्बूलेंस वाहनों की चैकिंग की जाएगी जिस एम्बुलेंस वाहन में व्हीकल ट्रेकिंग डिवाईस नहीं लगा होगा उस वाहन का चालान बना कर 5 हजार रूपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि यह व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस जिसमे पेनिक बटन भी है जो आॅटोमेटिव इण्डस्ट्रीज स्टैण्डर्ड (।प्ै) 140 मानको के है जो एनआईसी नेशनल इंन्फोर्मेटिक्स सेन्टर से जुडे हुए होंगे तथा पुलिस के इमरजेंसी सर्विस से भी लिंक होंगे।
डिवाईस के ऐसे निर्माता जो भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित है तथा वाहन स्वामी को एक फिटमेंट सर्टिफिकेट तथा एनआईसी का एक्टीवेशन सर्टिफिकेट देंगे जिसकी एक प्रति परिवहन कार्यालय को जमा करानी होगी जिला परिवहन अधिकारी को राज्य सरकार द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड जारी कर दिये गये है साथ ही डिवाईस निर्माता को भी यूजर आईडी व पासवर्ड सरकार द्वारा दिये गये है।
उन्होंनें बताया कि डिवाईस मे बीएसएनएल और अन्य टेलिकोम कम्पनी की सिम भी लगी हुई है सभी डिवाईस निर्माता कम से कम 1 साल के लिए रिचार्ज सहित निशुल्क दे रहे है। इस सिम को प्रतिवर्ष रिचार्ज कराना होगा।
शिविर मे चार कम्पनीयों दिया आॅटोमोबाईल , वोल्टिज , एटलाण्टा, मिलन ट्रेक आदि डिवाईस एम्बूलेंसो के लिए न्यूनतम दरो पर लगा रही है।