
जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 पथवारी चौक के पास रोड़ क्रोस कर पानी निकासी के लिए डालें गये पाइप को लगाकर जस का तस छोड़ रखा है। उसका आज आनन फानन मे कार्य चालू कर दिया है। इसी तरह भंवर कला गेट पर हुएं नये निर्माण से गेट के बीचोबीच ठोकर बनी है उसको भी कर सही किया जाएंगा। रपट नही बनने के वजह से आएं दिन बाइक सवार इसमें गिर कर चोटिल हो जातें हैं।
दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम पर खबर लगने के बाद गहरी नींद में सोया प्रशासन जागा। पालिका चेयरमैन नरेश मीणा एवं ईओ सुरेंद्र मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को अधुरा कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। ठेकेदार द्वारा पथवारी चौक पर छोड़ा गया अधुरा कार्य आज आनन-फानन में पूरा कर दिया। ठेकेदार को इसी तरह भंवर कलां गेट व गफूर चौराहे पर रपट बनाने, खड्डे को कंप्लीट करने को निर्देश दिए हैं।