
Bhilwara news । भीलवाड़ा जिले के बनेडा उपखंड मुख्यालय के शोभागपुरा गांव मे बीथी रात को ईंट भट्टों पर काम करने वाले श्रमिको मे हुई मारपीट मे एक युवक की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है ।पुलिस ने इस सबंधं मे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है ।
बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया की शोभागपुरा के पास कमल ईट भट्टा पर बिहारी श्रमिक ईंटे बनाने का काम करते हैं ।
बीती रात्रि को वहां पर कार्य करने वाले श्रमिकों ने शराब पार्टी की शराब पार्टी के दौरान ही नंदी ,, कारू, छोटू और गौरी लाल के बीच आपस मे लड़ाई झगड़ा हट गया ।।झगडे के दौरान ही गौरीलाल द्वारा नंदी पिता मन्ना मांझी (23) के सिर पर भारी भरकम चौकोर लकड़ी से वार कर दिया जिससे ऊसकी मौत हो गई ।।
रिणवा ने बताया की मृतक का शव अपने कब्जे मैं लेकर शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिथा और इस संबंध में गौरीलाल को गिरफ्तार किया गया है।