भीलवाड़ा/( राघव सोमाणी) जिले के हमीरगढ़ उपखंड के बरडोद ग्राम में आज स्कूल में शिक्षकों की कमी और कार्यवाहक प्रिंसिपल वरिष्ठ लिपिक की कार्य शैली तथा स्कूल में अनुशासनहीनता और शारीरिक शिक्षक की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ तक प्रदर्शन किया ।हमीरगढ़ के बरड़ोद गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त अनुशासनहीनता वह कार्यवाहक प्रिंसिपल तथा वरिष्ठ लिपिक और शारीरिक शिक्षक की कार्यप्रणाली को लेकर और स्कूल में व्याप्त अनुशासनहीनता को लेकर आज सवेरे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर स्कूल पहुंचे और तालाबंदी कर प्रदर्शन किया ।
घटना की सूचना मिलते ही सुवाणा ब्लॉक से अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहिदजी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से तथा तहसीलदार वार्ता की और समझाने का प्रयास भी किया इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि बरडोद स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 2 सालों से प्रिंसिपल का पद तथा वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान अंग्रेजी का पद खाली चल रहा है और आए दिन शारीरिक शिक्षक को अतिरिक्त कार्यभार व प्रतिनियुक्ति के कारण व विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं जिसकी वजह से आए दिन स्कूल में अनुशासनहीनता के चलते मनचले स्कूल समय में ही लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं ।
जिनकी वजह से लड़कियों में डर का माहौल बना हुआ है और बाहर से आने वाले विद्यार्थी गुड बनाकर स्थानीय विद्यालय में लड़ाई झगड़ा करते और अन्य छात्र छात्राओं को धमकाने का कार्य करते हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विद्यालय में स्टॉप समय पर उपस्थित नहीं रहते हैं प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार असलम मोहम्मद के पास होते हुए भी वह अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम नहीं करते हैं तथा वरिष्ठ लिपिक उमेश तलाश भी समय पर नहीं आते हैं ।
पर में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि खाली पदों को तत्काल भरा जाए और कार्यवाहक प्रिंसिपल आश्रम तथा वरिष्ठ लिपिक उमेश तलाई स्कोर तत्काल हटाकर इनकी जगह दूसरों की नियुक्ति की जाए विद्यालय का परीक्षा परिणाम और विद्यालय की गरिमा व अनुशासन बना रहे तथा विद्यार्थी भयमुक्त होकर अपना अध्यापन कार्य कर सकें।
सुवाणा ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहिद जी ने बताया कि इस घटना को लेकर आज जब मैं मौके पर पहुंचा तो ग्राम पंचायत की सरपंच लीला देवी वैष्णव सहित सभी ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रिंसिपल के खाली पड़े पदों शिक्षकों के खाली पड़े पद पर शिक्षक लगाने तथा कार्यवाहक प्रिंसिपल अस्सलाम मोहम्मद द्वारा सही मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण इनकी जगह दूसरी व्यवस्था करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने तथा स्कूल के वरिष्ठ लिपिक उमेश ताला इसको हटाने की बात कही इस पर ग्रामीणों से वार्ता कर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राजेंद्र विजयवर्गीय को सप्ताह में 3 दिन बरड़ोद स्कूल में लगाने का आश्वासन दिया तथा अन्य खाली पड़े।
शिक्षकों के पद पर भी वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दीया और वरिष्ठ लिपिक उमेश तलाई को भी वहां से हटाने की बात पर भी ग्रामीणों को और सरपंच को आश्वस्त किया कि इन्हें वहां से हटाकर कोई और व्यवस्था की जाएगी तथा स्कूल में अनुशासनहीनता बरतने पर एक छात्र को स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( टीसी) काट कर दे दी गई है।