शिक्षा विभाग – भीलवाड़ा पहुंची टीम आज से 3 दिन होगा जिले मे स्कूलों का निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे हैं आओ घर सीखें कार्यक्रम तथा स्माइल 3 की वास्तविकता और धरातल पर क्रियान्वित के निरीक्षण के लिए निदेशालय द्वारा बनाई गई ।

टीमें प्रदेश के दौरे पर निकल चुकी है । भीलवाड़ा जिले में निदेशालय की टीम पहुंच गई है जो आगामी 3 दिनों तक जिले में निरीक्षण करेगी।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य के बंद होने पर विभाग द्वारा कोरोना काल से ही विद्यार्थियों

की पढ़ाई खराब ना हो और यथावत रहे इस हेतु आओ घर से सीखें स्माइल , ऑनलाइन तथा दूरदर्शन वीडियो आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को

पढ़ाई कराई जा रही है आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत शिक्षक विद्यार्थियों के घर जाकर उनकी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

इसी की वास्तविकता जानने और धरातल पर कितना यह कार्यक्रम क्रियान्वित हो रहा है इसकी जांच परख के लिए निदेशक सौरव स्वामी ने निदेशालय और सचिवालय से टीमें बनाई है जो प्रदेश के जिलों के दौरे पर है ।

इसी कड़ी में भीलवाड़ा में निदेशालय से असिस्टेंट निदेशक अरविन्द व्यास को लगाया गया है अरविन्द व्यास आज सवेरे भीलवाड़ा पहुंच गए हैं और आज से आगामी 3 दिनों तक तो भीलवाड़ा में ही रहेंगे

और जिले में आकस्मिक निरीक्षण करेंगे जांच टीम के साथ जिले के किसी भी स्कूल और गांव में जाकर आओ घर से सीखे कार्यक्रम सहित शिक्षा विभाग स्माइल आदि कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों से और उनके परिजनों से भी संवाद करेंगे और जहां इसकी कमियां तो गड़बड़ियां पाई जाएगी उसके रिपोर्ट निदेशालय को करेंगे ।

उनकी रिपोर्ट के आधार पर निदेशालय द्वारा संबंधित ब्लॉक के सीबीईओ स्कूल के संस्था प्रधान और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम