शिक्षा विभाग – आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी शिक्षक मुश्ताक संस्पेड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा रेड पंचायत समिति शाहपुरा के प्रबोधक शिक्षक मुस्ताक खान को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश शर्मा ने आज एक आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

विदित है की जहाजपुर थाना पुलिस ने कल 07 अप्रैल को ग्राम झालरा में धर्मराज गाडरी पिता जीतमल गाडरी निवासी झालरा द्वारा घर पर जहर खा लिया जिसको इलाज के दौरान एमजीएच भीलवाडा में मौत हो गई।

उक्त घटना के सम्बंध में मृतक के जीजा नन्द लाल पुत्र बक्षा गाडरी निवासी झालरा थाना पण्डेर ने भीमपुरा गांव के रहने वाले मुश्ताक खॉ के उपर धर्मराज गाडरी को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट पेश की। जिस पर थाना पण्डेर पर मु0न0 53 / 2022 धारा 306 भादस में दर्ज कर अनुसंधान कर वारदात की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक मुश्ताक खां पुत्र हबीब खां कायमखानी(42) को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश चंद्र पारेख ने एक आदेश जारी कर प्रबंधक शिक्षक मुस्ताक खान को 18 अप्रैल सही निलंबन मानते हुए आज एक आदेश जारी कर सस्पेंड कर दिया और निलंबन काल के दौरान मुख्यालय मांडल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रहेगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम