शिक्षा विभाग – स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करेंगे सेवानिवृत्त शिक्षक,सरकार का फैसला, मिलेगा वेतन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ स्थान में सरकारी स्कूलों (schools) में चल रही शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए गहलोत सरकार ने फैसला लेते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों को सौगात दी है ।

अब नई भर्ती होने तक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसलिए सभी राजकीय विद्यालयों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा और उन्हें नियमानुसार मानदेय वेतन मिलेगा । इसके लिए विभाग की ओर से 26 फरवरी तक सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं ।

शिक्षा विभाग के अनुसार सरकारी विद्यालयोंं में शिक्षकों यथा व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों पर सेवानिवृत शिक्षकों को संविदा पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाये जाएगें। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक छात्र लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी को संविदा पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत अथवा मूल पद भरने तक लगाया जाएगा।

65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत कार्मिक ही पात्र होगें। वही महात्मा गांधी विद्यालयों के रिक्त पदों पर महात्मा गांधी विद्यालय के निर्धारित मानदण्ड की योग्यता रखने वाले सेवानिवृत शिक्षक ही आवेदन कर सकेगें। पात्र सेवानिवृत शिक्षक 26 फरवरी तक संबंधित विद्यालय में आवेदन कर सकेगें।

ऐसे और कितना मिलेगा मानदेय

 

सेवा नियमों अनुसार योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों का मानदेय प्रति घंटा के हिसाब से दिया जाएगा। कक्षा 1 से 8 हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए 300 रुपए प्रति घण्टा अधिकतम 21000 रूपए मासिक, कक्षा 9 से 10 हेतु गैस्ट फैकल्टी के लिए 350 रुपए प्रति घण्टा अधिकतम 25000 रूपए मासिक एवं कक्षा 11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घण्टा अधिकतम 30000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम