शिक्षा विभाग- बनेडा, हुरडा और बिजौलिया सीबीईओ को नोटिस जारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित 43 बिंदुओं कि ब्लॉक रैंकिंग में बिछड़ने पर जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर बनेड़ा, हुरडा और बिजोलिया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ )को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में स्पष्टीकरण और रिपोर्ट मांगी है।

WhatsApp Image 2021 07 29 at 17.22.30 1

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित 43 बिंदुओं की ब्लॉक रैंकिंग को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने जिले के बनेड़ा, हुरडा और बिजोलिया ब्लॉक के रैंकिंग में बिछड़ने पर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए थे

WhatsApp Image 2021 07 29 at 17.22.30

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चौधरी ने बताया की जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते के दिशा निर्देश पर समसा के एसीपी योगेश पारीक को आज बनेड़ा ब्लॉक में निरीक्षण के लिए और दिशा-निर्देश हेतु भेजा गया पारीक ने बनेड़ा सीबीईओ कार्यालय में बैठक रखकर रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए बैठक में कार्यवाहक सीबीईओ सुरेश पारीक समसा से विश्व बंधु पाठक एमआईएस मोइनुद्दीन उपस्थित थे ।

एसीपी योगेश पारीक के दिशा निर्देश पर बनेडा ब्लाक के पीईईओ की बैठक आयोजित कर रैंकिंग में सुधार करने के लिए भी निर्देश दिए । कल हुरडा ब्लॉक और शनिवार को बिजलिया ब्लॉक की मीटिंग ली जाएगी।

सीडीईओ चौधरी ने बताया कि कलेक्टर के दिशा निर्देश पर रैंकिंग में पिछड़ने के कारण बनेड़ा ब्लॉक के कार्यवाहक सीबीईओ सुरेश पारीक बिजोलिया ब्लॉक के सीबीईओ नंदकिशोर डांगी और हुरडा ब्लॉक के सीबीईओ सत्यनारायण रेगर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब मांगा गया है और आगामी कार्य योजना के बारे में भी योजना मांगी गई है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम