भीलवाड़ा/ राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग ने आज एक आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय को एपीओ कर दिया है।
शिक्षा विभाग ग्रुप -2 के संयुक्त शासन सचिव प्रवीण कुमार लेखरा ने आज एक आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय बंशी लाल कीर को तत्काल प्रभाव से एपीओ करते हुए अपनी उपस्थिति जैसलमेर उप निदेशक मे देने के आदेश दिए।

विश्वस्त सूत्रो के भीलवाड़ा जिले के कद्दावर नेता तथा केन्द्र आलाकमान की गुड सूची मे शामिल नेता की बातो को नही मानने तथा लगातार उनकी अवहेलना करने का खामियाजा भुगतना पडा है । बताया जाता है खी अभी DEO रैक के दो तीन अधिकारी और राडार पर है?